Ticker

6/recent/ticker-posts

सतना में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, जानिए क्या है मामला?

 सरकारी महकमे की मिली भगत से सतना में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला आया सामने, दोषियों को बचाने स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी आये सामने।

  जिले सरकारी अमले की मिलीभगत से हो रही इंजेक्शन की कालाबाजारी। मैहर सिविल अस्पताल में पकड़ में आया मामला। मंत्री और सांसद के सामने खुली पोल। खुले बाजार में 13 हजार में पहुंचा सरकारी सप्लाई का इंजेक्शन। मामले में लीपापोती में जुटा अमला। परसों 3 लोगो के लिए जारी इंजेक्शन स्टाफ के निजी बैग में रखे मिले।

ये भी पढ़े-  मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व 

इस मामले में डॉक्टर निगम, कोविड अस्थाई स्टाफ कुशवाहा और एक महिला स्टाफ की भूमिका संदिग्ध। कालाबाजारी करने वालों पर FIR के निर्देश के बाद भी सतना जिले के जिम्मेदारों ने दोषियों पर अब तक नही कराई FIR, पुलिस ने भी जांच के नाम पर इंजेक्शन जब्त कर मामले पर पर्दा डालने का शुरू किया प्रयास।


आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के  लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।

Post a Comment

0 Comments