मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में पुलिस ने फिरौती की 20 लाख रुपये की रकम मांगने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने जबलपुर के गैस एजेंसी संचालक को लेटर लिखकर 20 लाख रुपये की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर व्यापार और निजी जीवन की जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और चोरी की बाइक से घूमते थे.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/jabalpur-2-man-held-for-blackmailing-rs-20-lakh-from-the-gas-agency-owner-police-revealed-the-mystery-with-the-help-bike-number-plate-nodps-4542373.html
0 Comments