Sagar News: सागर के नरयावली में स्थित सीएम राइज स्कूल का स्टाफ शुक्रवार को आपस में भिड़ गया. महिला टीचर ने किसी बात पर क्लर्क को सरेआम थप्पड़ मार दिया. विवाद और बढ़ता उससे पहले ही प्रिंसिपल ने स्टाफ के साथ मिलकर दोनों का बीच-बचाव किया. इसके बाद क्लर्क ने महिला टीचर के खिलाफ प्रिंसिपल को लिखित शिकायत कर दी है. टीचर ने भी क्लर्क पर अभद्रता का आरोप लगाया है. इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. डीईओ ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/sagar-woman-teacher-slaps-clerk-in-front-of-staff-in-sagar-cm-rise-school-video-went-viral-mp-education-system-mpns-4543359.html
0 Comments