Ticker

6/recent/ticker-posts

Teacher’s Day: मिलिए टीचर चंदन पाल से, बच्चों को फ्री में देते हैं किताबें, ड्रेस और जूते; 22 साल से चला रहे स्कूल

Inspiring Story: ग्वालियर के पेंटर चंदन पाल. इनकी कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं. एक बच्ची के सवाल ने 22 साल पहले उनकी जिंदगी की राह बदल दी. इसके बाद उन्होंने गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए निशुल्क स्कूल खोला. शुरुआत में इस स्कूल में केवल 80 बच्चे थे, लेकिन आज इसमें 250 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं. चंदन पेंटर का काम करके जितना कमाते हैं, सब स्कूल में लगा देते हैं. स्कूल की ख्याति इतनी फैली कि बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने उनकी मदद की. लेकिन, जब उनकी मदद बंद हुई तो चंदन की पत्नी ने जेवर बेचकर स्कूल चलाया.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/gwalior-unique-teacher-painter-chandan-pal-giving-free-education-for-poor-students-for-last-22-years-direct-connection-with-salman-khan-mpns-4543479.html

Post a Comment

0 Comments