MP NEWS: कोरोना के कारण 7 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे आयोजन के लिए गुजरात में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. गुजरात में जिन छह शहरों में नेशनल गेम्स का आयोजन किया जाएगा उनमें अहमदाबाद, गांधीनगर, वडोदरा, राजकोट, सूरत और भावनगर शामिल हैं. साल 2002 में हैदराबाद में हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश का 20वां स्थान आया था. उसके बाद साल 2007 में हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश की रैंकिंग सुधरी तो यह स्थान 12वां हो गया. रैंकिंग सुधारने का यह सिलसिला 2011 में भी जारी रहा और मध्य प्रदेश की आठवीं रैंक आयी. इसके बाद आखिरी बार 2015 में त्रिवेंद्रम में हुए नेशनल गेम्स में मध्य प्रदेश छठवें रैंक पर रहा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है मध्यप्रदेश इस बार टॉप 3 में अपना स्थान बना सकता है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-national-games-2022-events-in-gujarat-298-players-of-mp-will-participate-mpsg-4650691.html
0 Comments