OMG. मध्यप्रदेश में कूनो में चीतों के आने के बाद श्योपुर जिला चर्चा में है. लेकिन अगर सुरक्षा एजेंसिया सतर्क नहीं होतीं तो ये जिला एक गलत काम के लिए चर्चा में आ जाता. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया मध्य प्रदेश के श्योपुर को अपना ट्रेनिंग सेंटर बनाने की फिराक में था. यहां युवाओं को देशद्रोही और समाज में विध्वंस फैलाने की ट्रेनिंग दी जाती. श्योपुर में कोई दूसरे आतंकी संगठन का अड्डा नहीं था. इससे जांच एजेंसियों को PFI पर शक नहीं होता. साथ ही सिमी नेटवर्क का इस्तेमाल कर पीएफआई खुद को मजबूत कर रहा था. एमपी के श्योपुर से राजस्थान के कोटा की दूरी भी कम है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-nia-raid-on-pfi-conspiracy-to-open-anti-national-training-center-in-sheopur-cheetah-kuno-palpur-mpsg-4650549.html
0 Comments