Ticker

6/recent/ticker-posts

चीता: कुनो में 3 नर और 5 मादा चीते बढ़ाएंगे परिवार, जानें कब तक मिल सकती है गुड न्‍यूज

विशेषज्ञों की मानें तो अगर चीते ब्रीडिंग परिपक्‍वता को प्राप्‍त कर चुके हैं तो साल में कभी भी मेटिंग कर सकते हैं. इसके लिए ब्रीडिंग मैच्‍योरिटी सर्टिफिकेट भी होता है जो सरकारें आपस में साझा करती हैं जो यह बताता कि ये बच्‍चों को जन्‍म देने की उम्र को हासिल कर चुके हैं. अब चूंकि भारत आए चीतों की उम्र 2 साल से ऊपर बताई जा रही है तो यह संभावना है कि ये इस मैच्‍योरिटी को हासिल कर चुके हैं.

source https://hindi.news18.com/news/delhi-ncr/when-will-male-female-cheetah-in-kuno-national-park-give-good-news-for-population-know-mating-and-breeding-time-dlpg-4611531.html

Post a Comment

0 Comments