चीतों को छोड़ने के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इससे भारत की प्रकृति प्रेरणा तेजी से जागृत होगी. इन चीतों के जरिए हमारे जंगल का एक बड़ा शून्य भर रहा है. हमारे यहां बच्चों को चीता के बारे में बताया तो जाता है, लेकिन उन्हें चीता देखना हो तो पता चलता है कि ये हमारे देश से दशकों पहले विलुप्त हो चुके हैं. अब भारत के बच्चे अपने देश में ही चीतों को देख पाएंगे.
source https://hindi.news18.com/news/nation/prime-minister-modi-releases-8-cheetahs-in-kuno-national-park-reconnected-broken-link-of-biodiversity-dpk-4609553.html
0 Comments