Indore Crime: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस के हाथ ऐसा शातिर ठग लगा है, जो महज आठवीं पास है और 4 भाषाएं जानता है. इसे शक्ल-सूरत से तो ठग नहीं लगता, लेकिन इसने खुद को क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बताकर इंदौर के शख्स को 2 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इसने शातिराना अंदाज में ओटीपी भेजकर इन रुपयों को अलग-अलग खातों में जमा करा लिया. इसके ठगी के अंदाज को देखकर पुलिस भी हैरान है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जब इसकी तलाश की तो यह झारखंड के जामताड़ा में मिला. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/indore-indore-police-nabbed-fraudster-from-bengaluru-who-speaks-4-languages-and-is-8-class-pass-duped-man-with-rs-2-lakh-mpns-4534615.html
0 Comments