MP Education News: मध्य प्रदेश सरकार ने 1 से 10वीं तक के स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों के बच्चों के बैग का वजन तय कर दिया है. इसके अलावा महीने में छात्र-छात्राओं को एक दिन बिना बैग के स्कूल आना होगा. नई पॉलिसी के अनुसार पहली से पांचवी तक के बच्चों के बस्ते का वजन 1.6 किलोग्राम से 2.5 किलोग्राम होगा. छठवीं से सातवीं तक के छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन 2 से 3 किलोग्राम रहेगा. आठवीं के बच्चों के स्कूल बैग का वजन 2.5 किलोग्राम से 4 किलोग्राम तक रहेगा.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-mp-government-light-weight-of-school-bag-students-to-get-relief-in-new-policy-check-details-mpns-4538561.html
0 Comments