Serial Killer Shiv Prasad Dhurve: मध्य प्रदेश पुलिस ने राज्य के सागर एवं भोपाल शहरों में पिछले पांच दिनों में चार चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर शिवप्रसाद धुर्वे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शिवप्रसाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो क्लिप देखता था और एक सामान्य अपराधी की तरह दिखता है. वह मनोरोगी नहीं है. आरोपी पूर्व में भी महाराष्ट्र में इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुका है. . शिव प्रसाद सागर जिले के केकरा गांव का रहने वाला है. आरोपी को अपनी इस करतूत पर जरा भी पछतावा नहीं है. कोर्ट में प्रवेश करते समय वह ‘विक्ट्री साइन’ दिखा रहा था.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/sagar-shiv-prasad-dhurve-kgf-inspired-19-year-old-serial-killer-has-no-regret-shown-victory-sign-in-court-terrified-madhya-pradesh-4539257.html
0 Comments