Betul News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के बैतूल (Betul Crime News) में ठगों ने एक आदिवासी महिला को अपना शिकार बनाया. दरअसल महिला अपने बेटे का इलाज कराने बैतूल जिला अस्पताल आई थी. इस दौरान ठगों ने 2 लाख रुपये का लालच दिया और उसके पैरों से चांदी के कड़े लेकर फरार हो गए. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/betul-adivasi-woman-victim-of-fraud-lured-for-2-lakh-rupees-then-miscreants-fled-with-silver-kada-in-betul-cgpg-4528787.html
0 Comments