मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक मां अपने पांच साल के बेटे का शव गोद में लेकर रोती नजर आ रही है. आरोप लगे हैं कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मासूम ने अपनी मां की गोद में ही दम तोड़ दिया.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/jabalpur-son-dies-in-mother-lap-in-bargi-arogyam-hospital-because-doctors-not-reach-for-treatment-cgnt-4528695.html
0 Comments