भिंड के एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि यह प्रदेशव्यापी चेतना अभियान है. महिलाओं, बच्चों के साथ दुर्व्यवहार होता है जिसके विरुद्ध यह अभियान चलाया गया है. चेतना रैली निकाली, शपथ दिलाई, फिर जागरूकता के माध्यम से लोगों को महिला सम्मान के बारे में बताया गया. अभियान के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhind-chetna-abhiyan-organized-for-9-days-in-navdurga-to-stop-crime-against-women-and-children-nodmk8-4655895.html
0 Comments