Golden memories -लताजी के इस घर की सूरत बदल चुकी है. मेहता परिवार ने घर के बाहरी हिस्से में कपड़े का शोरूम खोल लिया है. घर के मालिक नितिन मेहता बताते हैं कि उन्होंने लता जी याद को बरकरार रखने के लिए दुकान के एक हिस्से में लताजी का म्यूरल बनवाया है. वे रोज दुकान खोलने के साथ लताजी का आशीर्वाद लेते हैं और उनके गाये गाने ही शो रूम में बजाए जाते हैं. हालांकि लता जी अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी सादगी के किस्से बेहद मशहूर हैं. उनकी दो चोटियां और सफेद साड़ी उनके व्यक्तित्व का आकर्षण थीं. लोग उन्हें सरस्वती के रूप में देखते हैं,वाकई उनके वस्त्रों की तरह ही धवलता उनके विचारों में थी.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/indore-lata-mangeshkar-birthday-special-golden-memories-lata-didi-born-in-this-house-of-indore-mpsg-4660427.html
0 Comments