BAN on PFI : NIA ने हाल ही में 8 राज्यों में जगह जगह PFI के दफ्तरों औऱ नेताओं के घरों पर छापा मारा था. अकेले मध्य प्रदेश में ही PFI के प्रदेश अध्यक्ष सहित कुल 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया. संगठन के बारे में मिले खुफिया इनपुट ने सरकार और इंटेलिजेंस एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. इनपुट ये है कि PFI युवाओं को देशद्रोही गतिविधियों के लिए तैयार कर रहा था और मध्य प्रदेश को केंद्र के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी थी. अकेले मध्य प्रदेश में ही उसके 6 हजार सक्रिय सदस्य बनाए जा चुके हैं. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा PFI के खिलाफ कार्रवाई राज्यों में आतंरिक सर्जिकल स्ट्राइक है. एक साथ कई राज्यों में कार्रवाई कर एक देश विरोधी संगठन को नेस्तनाबूद कर दिया.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-ban-on-pfi-home-minister-of-mp-narottam-mishra-welcomed-destroy-sleeper-cells-mpsg-4661167.html
0 Comments