MP Crime Story: गुना जिले के चाचौड़ा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत एक युवक स्कूल में घुस गया. उसके हाथ में फरसा था. उसने स्कूल में घुसते ही बद्तमीजी शुरू कर दी. युवक ने कक्षा में मौजूद बच्चों और शिक्षकों को धमकाना शुरू कर दिया. इस पर शिक्षकों ने उसका वीडियो बनाकर शेयर किया. हंगामे की खबर सुन युवक की मां भी मौके पर पहुंची और बेटे को काबू करने की कोशिश की. दूसरी ओर, शिक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/guna-shocking-crime-man-enters-in-school-carrying-axe-in-inebriated-condition-guna-vandalises-property-video-went-viral-fir-mpns-4533373.html
0 Comments