अलीराजपुर में भारी बारिश के कारण कई नदी नाले उफान पर आ गए. सूकड़ नदी भी उफान मार रही है. अचानक हुई तेज बारिश से सूकड़ नदी का जल स्तर बढ़ गया और उसमे एक आदमी फंस गया. उसने बहते हुए एक पुलिया के पास सहारा लेकर बचने की कोशिश की. इतने में रास्ते से गुजर रहे लोगों की उस पर नजर पड़ गयी. उसके बाद तुरंत एसडीआरएफ को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और आदमी के रेस्क्यू की तैयारी में जुट गई. कड़ी मेहनत के बाद आदमी को रस्सी से बांधकर बचाया गया. घटना अलीराजपुर शहर के नजदीक सूकड़ नदी पर बनी पुलिया की है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/alirajpur-heavy-rain-in-alirajpur-huge-surge-in-river-sdrf-rescues-youth-trapped-in-water-mpsg-4530247.html
0 Comments