MP News: बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि मदरसे संदिग्ध नजर से देखे जाते रहे हैं. इसिलए मध्य प्रदेश में भी इनका सर्वे कराया जाना चाहिए. अगर किसी स्कूल का सर्वे हो सकता है तो मदरसे का भी होना चाहिए. केवल मध्य प्रदेश ही नहीं, देश के सभी राज्यों में इनका सर्वे होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मदरसों पर पैनी निगाह रखनी जरूरी है. पवैया ने कहा कि सर्वे पर अगर किसी को आपत्ति है तो देश उनकी दादागिरी से नहीं चलेगा. सभी मदरसे संदिग्ध नहीं हैं, लेकिन जो हैं उन पर नजर जरूरी है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-bjp-ex-minister-jaibhan-singh-pawaiya-says-we-need-to-have-close-eye-over-madarsa-mp-political-news-mpns-4547309.html
0 Comments