MP Politics: मध्य प्रदेश में यूरिया गायब हो गया है. इसके गायब होने से बवाच मचा हुआ है. इस बवाल के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और अफसरों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री चौहान ने अफसरों को सख्त लहजे में कहा कि किसानों को खाद से वंचित करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. जिस समय खाद की जरूरत है उस समय ऐसा होना एक गंभीर अपराध है. बता दें, अगस्त के आखिरी में करीब 1000 टन यूरिया सिवनी मंडला डिंडोरी और दमोह की सहकारी समितियों में जाना था, लेकिन 890 टन यूरिया बीच में ही गायब हो गया.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-cm-shivraj-singh-chouhan-calls-emergency-meeting-in-early-morning-over-urea-dispute-mpns-4570799.html
0 Comments