Ticker

6/recent/ticker-posts

Teacher’s Day PHOTOS: बैलगाड़ी से स्कूल तक पहुंचाई किताबें, बच्चों को सिखाया आगे बढ़ना, नजीर बने ये टीचर

अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहां रहते हैं और आपकी परिस्थिति कैसी है. प्रतिभा जहां भी हो वहां से निकल कर चमकती जरूर है. इसकी जीती-जागती मिसाल हैं टीचर नीरज सक्सेना. रायसेन जिले के बाड़ी ब्लॉक के टीचर नीरज के अनूठे प्रयोग देश में मिसाल बन गए हैं. उन्होंने भील और आदिवासी समुदाय के बच्चों में खेल-खेल में शिक्षा की अलख जगा दी. उन्होंने न सिर्फ बच्चों को शिक्षित किया, बल्कि स्कूल में बैलगाड़ी से किताबें भी पहुंचाई. टीचर्स-डे के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सोमवार को सम्मानित करेंगी.

source https://hindi.news18.com/photogallery/madhya-pradesh/bhopal-president-draupadi-murmu-to-honour-raisen-teacher-neeraj-saxena-look-at-teachers-day-special-photos-mpns-4548063.html

Post a Comment

0 Comments