महात्मा गांधी के आदर्शों में चलने वाला मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक ऐसा गांव जिसे गांधीवादी गांव के नाम से आज भी जाना जाता है. इस गांव का नाम सुलखमां है, यहां आज भी लोग बापू के आदर्शो पर चल रहे हैं. दशकों बीत जाने के बाद भी लोग बापू के चरखे को चलाकर वस्त्र तैयार करने का काम करते हैं, जिस चरखे को चलाकर महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में सफलता कार्य किया था, उस चरखे की आवाज आज भी जिले के सुलखमाँ गांव में घर घर में सुनाई देती है.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/satna-mahatma-gandhi-jayanti-sulkhman-village-in-satna-bapu-charkha-source-of-employment-100-families-cgnt-4677735.html
0 Comments