Ticker

6/recent/ticker-posts

सतना का गांधीवादी गांव सुलखमां, जहां आज भी चलता है बापू का चरखा, इसी से पलते हैं 100 परिवार

महात्मा गांधी के आदर्शों में चलने वाला मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक ऐसा गांव जिसे गांधीवादी गांव के नाम से आज भी जाना जाता है. इस गांव का नाम सुलखमां है, यहां आज भी लोग बापू के आदर्शो पर चल रहे हैं. दशकों बीत जाने के बाद भी लोग बापू के चरखे को चलाकर वस्त्र तैयार करने का काम करते हैं, जिस चरखे को चलाकर महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाने में सफलता कार्य किया था, उस चरखे की आवाज आज भी जिले के सुलखमाँ गांव में घर घर में सुनाई देती है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/satna-mahatma-gandhi-jayanti-sulkhman-village-in-satna-bapu-charkha-source-of-employment-100-families-cgnt-4677735.html

Post a Comment

0 Comments