Ticker

6/recent/ticker-posts

पहाड़ से 268 फीट नीचे एमपी का सबसे लंबा रेल टनल बनकर तैयार, जानिए इसमें और क्या है खास

Railway News. ललितपुर - सिंगरौली रेल लाइन पूरा करने के लिए गोविंदगढ़ में बनाए जा रहे रेलवे टनल का काम दिल्ली की एक निजी कंपनी को सौंपा गया था. इसने तकरीबन 3300 मीटर लंबा टनल बनाया. इस की ऊंचाई और चौड़ाई दोनों ही तकरीबन 8 मीटर की है. छुहिया पहाड़ में बने इस रेलवे टनल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह पहाड़ की ऊंचाई से तकरीबन 268 फीट नीचे बनकर तैयार हुई है. यह मध्य-प्रदेश का सबसे बड़ा और लंबा रेल टनल माना जा रहा है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/rewa-railway-news-longest-rail-tunnel-of-mp-lalitpur-singrauli-rail-project-268-feet-height-chuhia-pahari-irctc-4742985.html

Post a Comment

0 Comments