Ticker

6/recent/ticker-posts

MP: पूरे प्रदेश में कपास व्यवसाइयों की हड़ताल जारी, मंडी में काम ठप्प; किसान परेशान

Khargone. मध्यांचल कॉटन जिनिंग एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के कपास व्यवसायी और उद्योगपतियों ने मंडी टैक्स कम करने की मांग के साथ 3 अक्टूबर को 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल रखी थी. हड़ताल का कोई असर नहीं होने पर 11 अक्टूबर से पूरे प्रदेश के कपास उत्पादक जिलों खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार और रतलाम के व्यवसायियों और उद्योगपतियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. 35 से अधिक मंडियों में चार दिन से कपास से जुड़ा कामकाज नहीं किया गया.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/khargone-mandi-closed-due-to-strike-of-cotton-traders-in-madhya-pradesh-farmers-are-upset-mav-4742443.html

Post a Comment

0 Comments