बर्फ पिघली. ग्वालियर में सिंधिया परिवार के एक आयोजन में बुआ-भतीजे के रिश्ते में नजदीकियां बढ़ती दिखीं. मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया की आजी अम्मा यानि विजयाराजे सिंधिया की जयंती का था. इस मौके पर हुए कार्यक्रम में बुआ यशोधरा राजे और भतीजे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गले मिलते और गुफ्तगूं करते दिखाई दिए.
source https://hindi.news18.com/photogallery/madhya-pradesh/gwalior-jyotiraditya-scindia-yashodhara-raje-hug-on-vijayaraje-birth-anniversary-closeness-in-relationships-mpsg-4742301.html
0 Comments