Ticker

6/recent/ticker-posts

एमपी में 906 जगहों पर एससी-एससी वर्ग के खिलाफ होते हैं सबसे ज्यादा अपराध, पुलिस अब ऐसे रखेगी नजर

Crime against SC-ST. मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों को कम करने के लिए प्रदेश पुलिस काम कर रही है. दरअसल देश भर में एमपी एससी वर्ग के खिलाफ होने वाले अपराधों में तीसरे नंबर है. यहां बीते साल एससी(SC) वर्ग के खिलाफ 7214 दर्ज किए गए थे. वहीं एसटी वर्ग के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध एमपी में हुए हैं. (ST) वर्ग के साथ हुए अपराधों में एमपी पहले नंबर पर है. यहां एक साल में 2627 अपराध दर्ज हुए हैं. इन अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने अपराध होने वाले 906 स्थानों की लिस्ट बनाई है. ये हॉटस्पॉट अब पुलिस की नजर में हैं.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-police-will-stop-the-increasing-crimes-against-scst-in-mp-906-places-listed-mav-4821007.html

Post a Comment

0 Comments