Ticker

6/recent/ticker-posts

भोजशाला विवाद : सीएम शिवराज की एक मांग के बाद धार में मन रहा है जश्न

Bhojshala Dhar. धार भोजशाला आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के आधीन है. हर मंगलवार के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक हिंदू समाज के लोगों को यहां निशुल्क प्रवेश की अनुमति है. शुक्रवार के दिन दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति है. इसके अलावा सामान्य दिनों में सूर्योदय और सूर्यास्त तक पर्यटकों के लिए शुल्क भोजशाला खुली रहती है. हर साल बसंत पंचमी पर भोज उत्सव समिति यहां सूर्योदय से सूर्यास्त तक कई धार्मिक आयोजन कराती है. लेकिन जब शुक्रवार के दिन बसंत पंचमी आती है तब विवाद की स्थिति पैदा होती है. ऐसी स्थिति में प्रशासन सभी व्यवस्थाएं अपने हाथों में लेकर आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के जारी किए निर्देशों का पालन करवाता है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/dhar-bhojshala-dispute-cm-shivraj-singh-chouhan-said-to-bring-vagdevi-statue-from-london-celebration-in-dhar-mav-4821325.html

Post a Comment

0 Comments