Ticker

6/recent/ticker-posts

MP: दलित-आदिवासी वोट बैंक पर सियासत, कांग्रेस निकालेगी संविधान-आरक्षण बचाओ यात्रा

Samvidhan aur Arakshan Bachao Yatra. मध्यप्रदेश में किसी भी दल को 70 सीट पर पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एसटी और एससी वर्ग (SC-ST) की होती है. प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में एससी वर्ग के लिए 35 तो वहीं आदिवासी वर्ग के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं. इसके साथ ही 84 विधानसभा सीटों पर आदिवासी वोट बैंक का अच्छा खासा दखल है. कांग्रेस का आरोप है प्रदेश में लंबे समय से भाजपा की सरकार है और इस दौरान दलित और आदिवासियों के खिलाफ जमकर अत्याचार हुए हैं. हाल ही की बात करें तो दमोह और भिंड के उदाहरण हमारे सामने हैं, दलित समाज का लगातार उत्पीड़न हो रहा है. इसलिए अब कांग्रेस का एससी विभाग पूरे प्रदेश में संविधान और आरक्षण बचाओ यात्रा पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में निकालेगा. इस दौरान सरकार की नाकामियों की पोल जनता के बीच खोली जाएगी साथ ही कांग्रेस के साथ इस वर्ग को जोड़ने का प्रयास होगा.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/bhopal-politics-on-dalit-adivasi-vote-bank-in-mp-congress-will-take-out-samvihan-aur-arakshan-bachao-yatra-mav-4821321.html

Post a Comment

0 Comments