Ticker

6/recent/ticker-posts

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आज : MP के इतिहास का गवाह है मोती महल, यहां पहले मुख्यमंत्री ने ली थी शपथ

Moti Mahal Gwalior. ग्वालियर का मोती महल अपने भीतर इतिहास की बड़ी कहानी समेटे हुए है. मोती महल का निर्माण 19 वीं शताब्दी में सिंधिया घराने के राजा जयाजीराव सिंधिया ने कराया था. महाराओं की शान और शौकत की मिसाल रहा मोती महल आजादी के बाद विधानसभा बना था. 1947 में जब देश को आजादी मिली तो इसके बाद ग्वालियर को मध्य भारत की राजधानी बनाया गया. राजनीतिक जानकार केशव पांडेय ने बताया कि 1947 में तत्कालीन राजप्रमुख महाराज जीवाजी राव सिंधिया ने मध्यभारत के पहले मुख्यमंत्री लीलाधर जोशी को शपथ दिलाई थी. सन् 1947 से 31 अक्टूबर 1956 तक मोतीमहल मध्यभारत राज्य की विधानसभा रही है.

source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/gwalior-madhya-pradesh-foundation-day-famous-moti-mahal-of-gwalior-was-first-legislative-assembly-of-madhya-bharat-mav-4825111.html

Post a Comment

0 Comments