Ticker

6/recent/ticker-posts

GATE 2021 topper:- शाश्वत श्रीवास्तव कैसे बने सिविल इंजीनियर टोपर और कैसे की थी तैयारी?

 आपको बता दे की शास्वत श्रीवास्तव की सिविल इंजीनियरिंग पेपर में पूरे भारत में प्रथम स्थान (AIR-1) प्राप्त हुआ है। यह उनका तीसरा प्रयास था। जिसमे उन्होंने प्रथम स्थान अर्जित किया है। जो की उनका पहले से ही दृढ़ निश्चय था। शाश्वत श्रीवास्तव ने अपने पढाई की स्ट्रेटेजी साझा करते हुए बताया है:-



 आपने अपनी पढाई कहाँ से और कब की?

मैंने सिविल इंजीनियरिंग में B.Tech किया है ,मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यू ऑफ़ इंडिया, अल्लाहाबाद से 2019 में। GATE (Graduate Aptitude Test Of Engineering) में मैंने 85.64 नंबर (AIR- 13) अर्जित किया है।

क्या यह आपका पहला प्रयास था?

यह मेरा तीसरा प्रयास था ,मैंने 2019 और 2020 में भी यह परीक्षा दी थी जिसमे 2019 में मेरे 44.5 (AIR-6600) और 2020 में मेरे 68.29 (AIR- 1025) अंक आये थे। इन दोनों प्रयासों में मुझे मेरी कमी का पता चला जिससे मैंने और कड़ी मेहनत की और इन कमियों को दूर किया।

आपने सिविल इंजीनियरिंग का चुनाव क्यों किया?

जब मैं अपनी JEE की तैयारी कर रहा था तभी से मेरे आकर्षण डिजाईन और सिविल की तरफ आकर्षित था इसी लिए मैंने सिविल इंजीनियरिंग का चुनाव किया।

क्या अब आप PSUs के लिए आवेदन करेंगे?

हाँ, मै अब PSUs के लिए आवेदन करुगा ,क्योंकि मेरे प्रथम दोनों प्रयासों में मेरे अंक अच्छे नही थे तो मुझे आत्मविश्वाश नही था पर अब मेरी अच्छी रैंक लगी है।

आपने अपनी तैयारी कब से शुरुआत की थी?

मैंने अपनी तैयारी की शुरुआत अपने इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष की थी और प्रतिदिन मै 10 घंटे देता था इसके लिए।

क्या आपने टेस्ट सीरीज ली थी?

हाँ ,मैंने unacademy की टेस्ट सीरीज ली थी, टेस्ट सीरीज से आपको आपकी कमियों का पता चलता है और कुछ फ्री कोर्सेज भी लिया था और बेसिक कॉन्सेप्ट्स के लिए मैंने कॉलेज की लाइब्रेरी से किताबे भी पढ़ी थी।

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।

अधिक पढ़ी जाने वाली खबरें:-

मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन 

भिण्ड जिला क्यों है विख्यात

मध्य प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व 

मुरैना जिले क्यों है विख्यात? संपूर्ण जानकारी

सतना जिले क्यों विख्यात है?

सतना जिले में आज से होगा टीकाकरण

इंजीनियरिंग (हब)

भारत में Pubg की होने वाली है दोबारा वापसी

पटाखे के विक्रय और उपयोग पर प्रतिबन्ध

रेलवे टिकट घोटाला

रुक जाना नही योजना दिसम्बर 2020 टाइम टेबल

LPG गैस सिलेंडर के नए नियम



Post a Comment

0 Comments