Ticker

6/recent/ticker-posts

घर पर Sanitizer कैसे बनाये आसान तरीके से। How to make Sanitizer on home easily

 कोरोना के समय आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा की घर पर Sanitizer कैसे बनाये आसान तरीके से और आये भी क्यों न एक ओर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें अपने स्वस्थ की चिन्ता सताने लगती है। तो इन सब से बचने के लिए फेश मास्क लगाने और हैण्ड सेनिटाइजर से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। यही वजह है कि ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में अधिक खरीदारी की जा रही , इन्ही के कारण कही-कही तो हैण्ड सेनिटाइजर की कमी आ जा रही है।

आपको बात दे की कोरोना वायरस को रोकना का सबसे अच्छा तरीका यह है कि फस्क मास्क लगाने के साथ साथ समय पर अपना हाथ साबुन या फिर हैण्ड सेनिटाइजर से समय समय पर हाथ धोया जाए। यह इस लिए जरुरी है क्योंकि SARAS- CoV-2 नामक इस वायरस में बहार की तरफ एक पतली परत होती है जो लिपिड या प्रोटीन की बनी हुई होती है और आप जब अपना हाथ 20-25 सेकंड तक अच्छे से धोते है तो यह वायरस ख़त्म हो जाता है।

कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास साबुन नही होती है तब इस स्थिति में आप हैण्ड सेनिटाइजर का उपयोग कर सकते है।

Hand Sanitizer

हैण्ड सेनिटाइजर में पानी की जरूरत भी नही पड़ती और हमारे हाथ के जीवाणु और कीटाणु का सफाया कर देता है।हालांकि आपके पास उच्च गुणवत्ता का हैण्ड सेनिटाइजर होना चाहिए।

घर पर सेनिटाइजर कैसे बनाये

स्वस्थ मंत्रालय ने एक आर्डर पारित किया था जिसमे कहा गया था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हैण्ड सेनिटाइजर में कम से कम 60 प्रतिशत तक अल्कोहल होना आवश्यक है और मार्किट में उपलब्ध न होने की स्थिति में आप इसे घर पर भी बना सकते है।

घर में बनेगा गया हैण्ड सेनिटाइजर भी उपयोगी साबित होता है बाजार के हैण्ड सेनिटाइजर की तुलना में , अगर आप सही सामान का उपयोग सही मात्रा में करे तो।

सेनिटाइजर में प्रमुख सामग्री अल्कोहल को बताया जाता है क्योंकि यह किटाणुओ को मारने के मदत करता है।

Sanitizer  बनाने के लिए किस किस की आवश्यकता पड़ती है

सेनिटाइजर बनाने के लिए आपको तीन मुख्य सामान की जरूरत पड़ती है जो की:-
  • आयसोप्रोपिल अल्कोहल या रबिंग अल्कोहल
  • एलोवेरा जेल
  • इर्सेसल आयल या नींबू

आयसोप्रोपिल अल्कोहल या रबिंग अल्कोहल ये आपको आसानी से मेडिकल या फिर केमिकल स्टोर में मिल जाएगा। और आपको बता दू की रबिंग अल्कोहल वही है जब आप इंजेक्शन लगवाते बाई तो डॉक्टर या नर्स एक लिक्विड लगाते है इंजेक्शन वाली जगह में।

एलोवेरा तो आसानी से कई लोगो के घर में मिल जाता है और आप इसे बाजार से भी एलोवेरा जेल बोल के खरीद सकते है।

इर्सोसेल आयल या नींबू का उपयोग अल्कोहल की महक को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। इर्सोसेल आयल की जगह आप कोई और सुगंधित आयल का भी स्तेमाल कर सकते है।

घर पर सेनिटाइजर बनाने का तरीका

सेनिटाइजर बनाते समय आपको यह याद रखना होगा की अल्कोहल और एलोवेरा जेल का 2:1 में होना चाहिए। इसा इस लिए किया जाता है क्योंकि अल्कोहल की मात्रा 60 प्रतिशत से अधिक हो सके। सेनिटाइजर बनाने के लिए निम्मन स्टेप फॉलो करें:-
  1. सबसे पहले आको एक कांच के बाउल( कटोरी) लेनी है और उसमें 2 हिस्सा अल्कोहल का और एक हिस्सा एलोवेरा जेल का लेना है।
  2. अब इसमें 8-12 बून्द सुगंधित आयल  या नीबू का राश मिला ले।
  3. अब तीनो मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले।
  4. अब इसे बोतल पर भर कर इस्तेमाल कर सकते है।
तो इस तरह आपने home made hand sanitizer तैयार कर लिया अब इसका उपयोग आप सभी जगह कर सकते है जैसे भीड़ भाड़ वाली जगह में, सामान खरीदते समय, दरवाजा, कुण्डी इत्यदि जगह में।

कोरोना वायरस से कैसे बच सकते है

  • समय समय पर सेनिटाइजर या साबुन से हाथ धुलते रहे।
  • भीड़ भाड़ वाले इलाके में न जाए, या जरूरत हो तभी जाए।
  • मास्क का उपयोग करे।
  • सामाजित दुरी बनाये रखे और सामाजिक कार्यक्रमो जैसे शादी, जन्मदि, रैली आदि को बंद करे।
  • घर में रहे स्वस्थ रहे।
______________________________________________

आब E- Update India टेलीग्राम पर भी दिन भर की अप्डेट्स पाने के  लिए हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर।


Post a Comment

0 Comments