श्रावण महीने में यात्रीभार को देखते हुए शुरू की गई स्पेशल ट्रेन 09569 डा. आंबेडकर नगर-ओंकारेश्वर स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर से बंद की जा रही है. यात्रीभार कम होने के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है. बता दें कि इस ट्रेन को डा.आंबेडकर नगर स्टेशन महू से ओंकारेश्वर के लिए शुरू किया गया था. श्रावण महीने में यात्री भार के कारण इस ट्रेन को शुरू किया गया था.
source https://hindi.news18.com/news/madhya-pradesh/indore-train-number-09569-cancelled-from-1-september-due-to-due-to-poor-occupancy-from-ambedkar-nagar-to-omkareshwar-nodps-4526957.html
0 Comments